शिक्षा विभाग में 13 बीईओ बनाए गए
देहरादून। सरकार ने 13 उप शिक्षा अधिकारियों को खंड विकास अधिकारी संवर्ग में प्रमोशन कर उनके तैनाती के आदेश किए हैं।
अपर सचिव दीप्ति सिंह ने मंगलवार को यह आदेश किए हैं। प्रोन्नत बीईओ में अजय कुमार चौधरी को स्याल्दे, हरेंद्र कुमार मिश्र हल्द्वानी, शैलेंद्र अमोली धारचूला, रमेश सिंह यमकेश्वर, पुष्कर लाल टम्टा धौलादेवी, प्रकाश सिंह जंगपांगी दशोली, स्वराज सिंह तोमर गैरसैंण, चंडी प्रसाद रतूड़ी सल्ट, पंकज शर्मा रुड़की, संजीव जोशी भगवानपुर, शैलेंद्र सिंह चौहान ताड़ीखेत, रणजीत सिंह नेगी काशीपुर और श्रीकांत पुरोहित को देवप्रयाग में तैनाती दी गई है। सभी प्रोन्नत अफसरों को सात दिन के भीतर नई तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए हैं। अन्यथा सभी को स्वतः मुक्त माना जाएगा।