Site icon newsdipo

कोविड को देखते हुए आयोग ने बढ़ाए 623 नए पोलिंग बूथ

बूथों पर पेयजल, बिजली, रैंप, शौचालय, शेड की सुविधा होगी

देहरादून। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने जानकारी दी कि कोविड महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर 1500 मतदाताओं की संख्या को कम कर 1200 कर किया है। 623 नए पोलिंग बूथ बनाए गए। पूरे प्रदेश में 11447 पोलिंग बूथ है। कुल मतदाताओं की संख्या के हिसाब से एक बूथ पर 700 मतदाताओं पर एक बूथ होगा। जिससे सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा हर बूथ पर पीने के पानी, बिजली, रैप, बाथरूम, शेड की सुविधा होगी। आयोग का कहना है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ कॉविड सेव बूथ होगा। जिसमे मारक, सैनिटाइजर, धर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेसिंग पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा। किसी तरह की कोताही बरतने पर आयोग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो

Exit mobile version