12-18 तक के बच्चों को कॉर्बेवैक्स टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी
नई दिल्ली। सरकार की विशेषज्ञ समिति ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड टीके कॉर्बेवैक्स के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। हालांकि, इसके इस्तेमाल की विशेष परिस्थिति में सशर्त अनुमति दी गई है। सरकार ने हालांकि अब तक 15 वर्ष से छोटे बच्चों को कोरोना रोधी टीके लगाने की अनुमति नहीं दी है।
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने हाल ही में कहा था कि टीकाकरण की अतिरिक्त जरूरत और ऐसी आबादी को इसमें शामिल करने पर निरंतर मंथन किया गया। भारत के औषधि महानियंत्रक पहले ही कॉर्बेवैक्स को मंजूरी दे चुके हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ यह भारत का पहला स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे 28 दिसंबर को आपात स्थिति में वयस्कों के लिए सीमित इस्तेमाल की इजाजत दी गई थी। एजेंसी