कर्मचारियों ने गोल्डन कार्ड को लेकर बनाया दबाव
* उपनल कर्मियों को किया जाए नियमित. * एकता मंच से अलग हुआ महासंघ
देहरादून
उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने गोल्डन कार्ड की व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने की मांग की। महासंघ की बैठक में गोल्डन कार्ड में सीजीएचएस की दरों पर सभी अस्पतालों को सूचीबद्ध किए जाने पर जोर दिया गया। कर्मचारियों की मांगों को राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किए जाने की मांग की गई।
महासंघ की ऑनलाइन बैठक में महासंघ अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि गोल्डन कार्ड के चिकित्सा दावों की मंजूरी समय पर प्राप्त नहीं हो रही है। न ही उपचार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सीजीएचएस दरों पर प्राइवेट अस्पतालों को सूचीबद्ध करते हुए एमओयू किए जाने की कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि एमओयू न होने से कर्मचारियों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है। इससे कर्मचारियों की मृत्यु भी हो रही हैं। मांग को अपने चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा बनाया जाए।
उपनल कर्मियों को किया जाए नियमित
महासंघ ने उपनल व आउटसोर्स कर्मियों को भी नियमित किए जाने की मांग की। समान काम का समान वेतन का लाभ दिया जाए। पुरानी एसीपी 10, 16 व 26 वर्ष को बहाल किया जाए। पुलिस कर्मियों को ग्रेड वेतन 4600 का लाभ दिया जाए।
एकता मंच से अलग हुआ महासंघ
महासंघ ने कार्मिक एकता मंच पर महासंघ की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। पदाधिकारियों ने एकता मंच को महासंघ से अलग करने का निर्णय लिया। साफ किया कि अब महासंघ का एकता मंच से कोई सरोकार नहीं रहेगा।