ENG vs AUS, T20 World Cup: इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत, जोस बटलर के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 26वां मैच खेला गया. जोस बटलर के तूफानी नाबाद 71 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 22 रन बनाए जबकि जॉनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के सामने 126 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने सिर्फ 11.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.