You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 6, 2025

उत्तराखंड सीएम धामी की पत्नी के फर्जी ऑडियो वायरल होने से मचा बवाल, मुकदमा दर्ज

0
1648732914136

Geeta Dhami Audio Viral: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की पत्नी गीता काफी एक ऑडियो वायरल हुआ 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी लोग राजनीति में एक दूसरे की छवि को खराब करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। चुनाव जीतने के चक्कर में एक दूसरे की पार्टियों की छवि को धूमिल करना तो एक बार समझ भी आता है लेकिन चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की पत्नी का फेक ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आ रहा है। बता दें कि 28 मार्च को लाल कुआं से भाजपा के पूर्व विस्तारक पवन गहिर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 24 मार्च को खटीमा के पहेनिया गांव के त्रिलोचन सिंह राणा ने व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें सीएम धामी की पत्नी का फर्जी ऑडियो भेजा था।

बताते चलें कि पवन गाहीर ने दो लोगों पर मुख्यमंत्री धामी की पत्नी गीता धामी का फर्जी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके धामी एवं उनकी पत्नी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। पवन गाहिर की तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पवन गाहिर ने कहा कि पहला ऑडियो उन्हें त्रिलोचन सिंह राणा ने तथा दूसरा ऑडियो गणेश मुंडेला ने भेजा है। पवन के अनुसार वे मुख्यमंत्री धामी की पत्नी की आवाज से भली भांति परिचित हैं उनके अनुसार यह ऑडियो पूरी तरीके से फर्जी है यह ऑडियो सिर्फ मुख्यमंत्री धामी एवं उनकी पत्नी की छवि को खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो