You dont have javascript enabled! Please enable it! Fake News: 10वीं के बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद! जानें वायरल दावे का सच - Newsdipo
December 23, 2024

Fake News: 10वीं के बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद! जानें वायरल दावे का सच

1
1647990400158

Fake News: वायरल फोटो में दावा किया गया है कि केंद्रीय कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्‍म कर दी गई हैं और MPhil भी बंद दिया गया है. बता दें कि यह वायरल दावा एकदम गलत है और यह फोटो भी फेक है

Fake News: आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के बीच, सोशल मीडिया पर छात्रों को एक वायरल फोटो सर्कुलेट हो रही है, जिसके मुताब‍िक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्‍म कर दी गई हैं. वायरल फोटो में दावा किया गया है कि केंद्रीय कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्‍म कर दी गई हैं और MPhil भी बंद दिया गया है. बता दें कि यह वायरल दावा एकदम गलत है और यह फोटो भी फेक है।

फोटो में 20 मार्च 2022 की डेट लिखी है, और कहा गया है कि 34 वर्षों के बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. वायरल दावा कहता है कि अब केवल 12वीं कक्षा में बोर्ड एग्‍जाम होंगे. MPhil कोर्स को पूरी तरह खत्‍म करने की भी बात कही गई है. बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं अभी जारी रहेंगी. MPhil कोर्स भी पूर्व की तरह जारी रहेगा।

पिछले महीने भी ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुई थी जिसमें यही दावे किए गए थे. उस समय पर PIB ने इसका फैक्‍ट चेक किया था और बताया था कि किए जा रहे दावे झूठे हैं।

1 thought on “Fake News: 10वीं के बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद! जानें वायरल दावे का सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *