You dont have javascript enabled! Please enable it! वित्तीय साइबर हैल्प लाइन नं0 155260 को बदलकर किया गया 1930 - Newsdipo
December 23, 2024

वित्तीय साइबर हैल्प लाइन नं0 155260 को बदलकर किया गया 1930

0
FB_IMG_1645616926441

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्व में वित्तीय साइबर शिकायतों हेतु 155260 हैल्पलाईन नम्बर का संचालन किया जा रहा था।‌ पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश में जनता को साइबर हैल्प लाइन की मदद से वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने/धोखाधड़ी से हुए आर्थिक नुकसान को बचाने में काफी सहायता मिली है। अब गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 155260 को संशोधित करते हुए एक नया नम्बर 1930 संचालित किया गया है, जिस पर आम जनमानस वित्तीय साइबर अपराधों की शिकायत कर सकते हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि इस नये साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को साइबर अपराध से जागरूक हो सके और अतिशीघ्र वित्तीय साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग हो सके। ऑनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वैबसाइट से ही सामान खरीदें व किसी भी प्रकार के लोभ लुभावने अवसरों/ फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने वाले अन्जान संदेशों के प्रलोभन में न आयें। किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिंग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचें। साइबर अपराध घटित हो जाने पर *तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें या साइबर हैल्पलाईन 1930 पर कॉल कर पुलिस का सहयोग करने में अपनी भूमिका निभायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *