Site icon newsdipo

हरिद्वार में होटल में भीषण आग

WhatsApp-Image-2024-02-09-at-7.55.11-PM-scaled-e1707489513607-780x470

फायर सर्विस ने चार पर्यटक को होटल की तीसरी मंजिल से किया रेस्क्यू

हरिद्वारl आज शाम के समय होटल संगम निकट ऋषिकुल तिराहा मेंआग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें फायर स्टेशन मायापुर से 3 टीमें एवं फायर स्टेशन सिडकुल से भी एक टीम तत्काल मौके पर पहुंचीl मौके पर जाकर देखा गया तो होटल के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी हुई थी जो की अन्य फ्लोर पर फैल रही थीl सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में जो कर्मचारी फंसे हुए थे, पुलिस टीम द्वारा उनको निकाला गयाl उसके बाद ऊपर से चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर तो पीछे से जाकर देखाl सबसे ऊपर वाली मंजिल पर कुछ यात्री फंसे हुए थेl सबसे पहले उनको शांत किया गया और तत्काल मल्टीप्ल लैडर लगाकर सभी को सकुशल बाहर निकाला गया एवं होटल में लगी आग को आवश्यक उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाया गयाl

यात्रियों एवं होटल प्रबंधक/कर्मचारी द्वारा फायर सर्विस पुलिस की तेजी से हुई कार्यवाही के लिए उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद देते हुए सराहना की गई l

Exit mobile version