चंपावत। चंपावत से जीते कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत सीट छोड़ने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ छह महीने के कार्यकाल में सरकार की छवि निखारने वाले मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा को प्रदेश में बड़ी जीत दिलाई है। ऐसे नेता को प्रदेश की बागडोर पूरे पांच साल के लिए मिलनी चाहिए। गहतोड़ी ने कहा कि वे मन- तन से जनता की तरफ से इस सीट को धामी के लिए छोड़ना चाहते हैं।
चंपावत सीट से पुष्कर सिंह धामी विधायक बनें, इसके लिए प्रदेश संगठन से अनुरोध करेंगे। जीतने का प्रमाणपत्र लेने के बाद बृहस्पतिवार शाम गहतोड़ी ने कहा कि धामी की यह हार एकदम अप्रत्याशित है। वह खुद और पूरी पार्टी इससे सकते में है। गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते छह महीने में ही धामी ने कई निर्णय लेकर जनता लाभ पहुंचाया और सरकार की छवि चमकाई है।