You dont have javascript enabled! Please enable it! 7 दिनों में 4 बार गिरे सोने के दाम, भारी गिरावट के बाद इतने में बिक रहा गोल्ड - Newsdipo
December 23, 2024

7 दिनों में 4 बार गिरे सोने के दाम, भारी गिरावट के बाद इतने में बिक रहा गोल्ड

0
1647786427232

नई दिल्ली: सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आई भारी गिरावट के बाद बाजार में एक बार फिर सोने की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है. बीते 7 दिनों में सोने के भाव में 4 बार गिरावट देखी गई है. बीते एक महीने में रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर भी सोने के भाव पर देखने को मिल रहा था. 15 दिन पहले सोना बड़ी तेजी से अपने ऑल टाइम हाई रेट की ओर बढ़ रहा था. लेकिन अब बीते 7 दिनों में बाजार में एक बार फिर सोना टूटता हुआ दिख रहा है. आइए जानते हैं आज बाजार में क्या है सोने का नया भाव:

बीते 7 दिनों में इतना लुढ़का सोना

सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आई भारी गिरावट के बाद रविवार को सोने का भाव 47,300 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. इससे पहले शनिवार को सोने के भाव में 150 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई थी. शनिवार को बाजार खुलने से पहले सोने का भाव 47,750 रुपये प्रति दस ग्राम था।

गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 13 मार्च को बाजार में सोने का भाव 48,410 रुपये प्रति दस ग्राम था. 14 मार्च को इसमें 310 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद सोने का भाव 48,100 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया।

15 मार्च को भी सोने के भाव में 500 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद सोने का भाव 47,600 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया. इसके बाद 16 मार्च को भी सोने के भाव में 300 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद सोने का भाव 47,300 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया।

ऑल टाइम हाई रेट से इतना सस्ता हुआ सोना

साल 2020 के अगस्त महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था।

आज अगर हम सोने के मौजूदा भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप पाएंगे कि सोना वर्तमान में 8,100 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है. अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास बेहतरीन मौका है कि आप अभी सस्ते दाम में सोना खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *