You dont have javascript enabled! Please enable it! राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह ने राजभवन में जापानी पर्यावरण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त जल रिचार्ज वॉटर एटीएम का शुभारम्भ किया। - Newsdipo
December 23, 2024

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह ने राजभवन में जापानी पर्यावरण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त जल रिचार्ज वॉटर एटीएम का शुभारम्भ किया।

0
254616889_2628543317440901_3165703334732546272_n

अवसर पर राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह ने कहा कि आज स्वच्छ जल सबसे बड़ी चुनौती है। हमारे राज्य के चारधाम में से दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री ऐसे जल के स्रोत है जिन्हें हम पूजते हैं। देश को 40 प्रतिशत जल उत्तराखण्ड से मिलता है। हमारा देश के प्रति बहुत बड़ा उत्तरदायित्व है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से वाटर इन्टरप्रयोन्यर बनने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *