मंगलौर पुलिस व CIU रुड़की की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता
➡️ 3 दिन के भीतर किया सनसनीखेज हॉस्पिटल लूटकांड का खुलासा
➡️ अवैध हथियारों के साथ 03 गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
➡️ DIG/SSP हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा
➡️ CO मंगलौर पंकज गैरोला द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा
➡️ आमजन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलौर व CIU पुलिस की सराहना
दिनांक 27/12/21 को मंगलौर क्षेत्रांतर्गत वेदान्ता मैटरनिटी अस्पताल में हुई सनसनीखेज लूट मामले की गंभीरता को देखते हुए DIG/SSP हरिद्वार डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत महोदय द्वारा न सिर्फ मौके पर जाकर घटना का मुआयना किया गया बल्कि संबंधित अधिकारीगण को इस घटना को एक चैलेंज के रूप में लेकर यथाशीघ्र अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया।
डाक्टर परिवार के साथ हुई इस गंभीर घटना से मंगलौर व हरिद्वार पुलिस पर एकाएक काफी दबाव आ गया। कई टीमों का गठन हुआ जिसमें एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल व सीओ मंगलौर पंकज गैरोला के कुशल निर्देशन में पुलिस टीमों द्वारा दिनरात मेहनत की गई।
SHO मंगलौर अमर चंद शर्मा न सिर्फ विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग एंगल से की जा रही कार्रवाई का हिस्सा बने बल्कि सभी टीमों को एक सूत्र में पिरोकर रखने में भी अति महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुलासे हेतु हरिद्वार व देहात, दोनों क्षेत्रों की CIU यूनिट के प्रभारियों इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट व सब इंस्पेक्टर जहांगीर अली द्वारा मयटीम के एकसाथ कार्य किया गया।
खुलासे हेतु लगे सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा अथक प्रयास कर, गहन सुरागरसी-पतारसी, CCTV कैमरों की दिनरात चैकिंग,लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, मैन्युअल व सर्विलांस/टेक्नोलॉजी की मदद से मात्र 3 दिनों के भीतर उक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण…
1- परवेज निवासी पीरपुर थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
2- शहजाद निवासी रामपुर थाना गंग नहर हरिद्वार
3- अफजाल निवासी बिगना थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
…को अवैध अस्लाह व 03 मोबाइल बैग व एक पिट्ठू बैग के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की। अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।
उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले चार अभि0गणों मे से तीन अभियुक्तों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर प्रथम दृष्टया यह बात पता चली कि वादी मुकदमा के पति डा0 विपुल अरोडा के नजदीकी/परिचित, प्रापर्टी डीलर परवेज निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर ने योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया। उपरोक्त घटना मे अभी तक एक अन्य अभि0 पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।
उक्त घटना के त्वरित व सटीक अनावरण पर पीड़ित व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ स्थानीय जनता द्वारा भी पुलिस टीम की भूरी–भूरी प्रशंसा की गई।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार से ज्ञात हुआ है…
1. मु0अ0स0 1331/21 धारा 452/394 भाजवि बनाम परवेज आदि
2. मु0अ0स0 1339/21 धारा 3/25 आर्म अधि बनाम शहजाद को0 मंगलौर
3. मु0अ0स0 1340/21 धारा 3/25 आर्म अधि बनाम अफजाल को0 मंगलौर
4. मु0अ0स0 443/20 धारा 8/21/60 एनडीपीएस अधि0 बनाम शहजाद कोत0 गंगनहर
5. मु0अ0स0 322/20 धारा174,148,452,323,32,504,506,308,326 भादवि बनाम परवेज- कोतवाली मंगलौर
पुलिस टीम-
SHO मंगलौर अमर चंद शर्मा
SSI मंगलौर रफत अली
SI मनोज गैरोला, SI उमेश कुमार
का0 युनुस,कां0 उत्तम, का0 मनीष कां0 सुखविंदर का0 हसन जैदी- कोत0 गंगनहर, का0 गुलशन नेगी कोत0 रुडकी
CIU टीम-
इंस्पेक्टर नरेन्द्र बिष्ट इंचार्ज हरिद्वार
SI जहांगीर अली-सीआईयू रुड़की
HCP अहसान अली
का0 महिपाल, का0 रविन्द्र खत्री, का0 सुरेश रमोला, का0 अशोक, का0 कपिल, का0 नितिन कुमार