Site icon newsdipo

अवैध शराब की वाहन में तस्करी करते हुए 2 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विजेन्द्र दत्त डोभाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुप्तकाशी श्री अजय कुमार जाटव के नेतृत्व में थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब तस्करी की धरपकड़ हेतु लगातार चेकिंग इत्यादि की कार्यवाही चल रही है।
चेकिंग के दौरान गुप्तकाशी पुलिस द्वारा ग्राम फेगू तिराहे से कार सं0 UK13A 4686 में दो व्यक्तियों को 56 पव्वे एवं 13 बोतल सोलमेट व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है।
जिनके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।

#अभियुक्तों_का_नाम_व_पता

1. सन्तोष फरस्वाण पुत्र जगत सिंह, निवासी ल्वारा थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग।
2. विनय पुत्र पुष्करलाल निवासी ल्वारा थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग।

#पुलिस_टीम_का_विवरण

1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशुतोष चौहान, थाना गुप्तकाशी
2. उपनिरीक्षक विनोद कुमार गोला थाना गुप्तकाशी
3. आरक्षी विनय कुमार थाना गुप्तकाशी।

Exit mobile version