हमदर्द निकला नशे का सौदागर, आखिर ये कैसा दवाखाना
वैसे तो वर्तमान कैलेंडर विक्रमी संवत 2077, हिज़्री संवत 1442 AH और ग्रेगोरी कालदर्शक 2021 दिखा रहा है किन्तु फिर भी कई लोग देशी दवाखानों पर बेहद विश्वास करते हैं। भरोसा करते हैं कि जो रोग वो डॉक्टर तक को न बता पाए हैं उसका ईलाज दवाखाना वाले बिना किसी चीर फाड़ के कर देंगे।
अब आखिर उस शर्मीले बीमार का रोग कितना दूर हो पाया है, आखिर उसके शिथिल शरीर में कितनी हरकत बढ़ी है इस बारे में कुछ भी तथ्य प्रामाणिक तौर पर तो कह पाएंगे नहीं क्योंकि वो आंकड़े न तो कमबख्त बीमार ही बताता है और न ही दवाखाना वाला लीक करता है।
लेकिन हाल ही में इन कथित बीमारों का मददगार किसी और ही बात को लेकर हाईलाइट हुआ। मामला हरिद्वार जिले के रानीपुर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां रानीपुर पुलिस और नारकोटिक सेल की संयुक्त टीम ने हमदर्द दवाखाना चला रहे सलमान को 128 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। स्वागत सत्कार के पश्चात पता चला कि भाईजान दवाखाने की आड़ में छोटे छोटे पैकेट में लोगों को स्मैक बेचा करते थे।