Haridwar Bike Accident: हादसे से मृतक के परिवार में मचा कोहराम, बेटे की आंखों से भी नहीं थम रहे आंसू….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। आज राज्य में ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां से कभी ना कभी दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को ना मिलती हों। कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक, पहाड़ से लेकर मैदान तक लगभग सभी जगह से दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबरें लगातार सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां बेटे को बाइक से जेईई मेंस की परीक्षा दिलाने आ रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतक के बेटे का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पथरी निवासी मांगेराम अपने बेटे विक्रांत को जेई मेंस की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से रविवार को रुड़की आ रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही वह हरिद्वार हाईवे पर कोर कॉलेज से के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस भीषण हादसे में जहां उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं मांगेराम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर दूसरी ओर हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस विभाग की टीम फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।