August 29, 2025

सुलह से बनी बात, तीन परिवार बिखरने से बचे

0

हरिद्वार सुलह से बनी बात के बाद ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक में तीन परिवारों को बिखरने से बचाया गया। वहीं एक प्रकरण में सुलह न होने पर सोचने समझने का समय दिया गया।

पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित महिला ऐच्छिक ब्यूरो के कार्यालय में पारिवारिक रिश्तों को बिखरने से बचाने के लिए पति पत्नी व परिवारों के मध्य हुए मनमुटाव व गलतफहमी को दूर करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अध्यक्षा लता रावत के दिशा निर्देश पर नोडल अधिकारी व एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और ब्यूरो की टीम के सदस्यों ने प्रकरणों को सुना। बैठक में जटिल पारिवारिक प्रकरणों में से 4 पारिवारिक प्रकरणों में नोडल अधिकारी एवं सदस्यों के समझाने पर तीन दंपती साथ रहने के लिए राजी हो गए।

एक प्रकरण में आपसी सहमति नहीं बनी। उन्हें सोचने समझने के लिए आगे की तारीख दे दी गई। इस दौरान सदस्य डॉक्टर अरुण कुमार मनोवैज्ञानिक, अधिवक्ता संगीता भारद्वाज, समाज सेविका मधु भदौरिया, महिला हेल्पलाइन प्रभारी अनीता शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *