You dont have javascript enabled! Please enable it! हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी एकाएक 03 बड़ी सफलता, लाखों रुपए बरामद - Newsdipo
December 24, 2024

हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी एकाएक 03 बड़ी सफलता, लाखों रुपए बरामद

0

➡️ #रानीपुर_पुलिस द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी से ₹4,40,000 बरामद
➡️ #मंगलौर_पुलिस द्वारा स्विफ्ट कार से ₹2,39,500 बरामद
➡️ #कनखल_पुलिस द्वारा स्कोडा कार से ₹2,15,500 बरामद
➡️ इलेक्शन कमिशन के निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही जारी

आगामी विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने व COVID गाइड लाइनों का पालन कराए जाने हेतु DIG/SSP हरिद्वार महोदय डॉ योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस के हाथ एकाएक तीन बड़ी सफलताएं हाथ लगी।

▪️मंगलौर क्षेत्रांतर्गत हो रही वाहनों की चैकिंग के दौरान SHO मंगलौर अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार नंबर UP JX 8620 जिसको मीनाक्षीपुरम मु0 नगर निवासी आशीष चला रहे थे को चेक करने पर उक्त कार से भारी मात्रा में भारतीय करेंसी (₹2,39,500) बरामद किए गए। उक्त धन राशि के बारे में जब चालक को पूछा गया तो संतोषजनक जवाब ना मिलने पर धनराशि को जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई।

▪️रानीपुर थाना क्षेत्रांतर्गत हो रही वाहनों की चेकिंग के दौरान SHO रानीपुर कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा शिवालिक नगर चौक पर फॉर्च्यूनर कार नंबर DL 1 LX 3829 जिसको जनकपुरी नई दिल्ली निवासी राजेश द्वारा चलाया जा रहा था जिसके साथ कनखल निवासी विक्रम वर्मन सवार था खुद को जे के बर्मन हर्बल हिमगंगे तेल में काम करना बताया गया। उक्त गाड़ी को चेक करने पर उक्त कार से भारी मात्रा में भारतीय करेंसी (₹4,40,000) बरामद के संबंध में चालक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब ना मिलने पर SHO रानीपुर द्वारा चुनाव आयोग द्वारा गठित फाइनेंसियल स्टैटिक टीम को मौके पर बुलाया गया तथा दोनो कार सवारों को नोटिस देकर धनराशि को थाने ले जाकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

*कनखल क्षेत्रांतर्गत वाहनों की चेकिंग के दौरान SHO कनखल मुकेश चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बूढ़ी माता तिराहा जगजीतपुर से एक स्कोडा कार नंबर UK09 M 6145 जिसमें जगजीतपुर कनखल निवासी विनीत यादव (चालक) व बृजेश त्रिपाठी निवासी कलावती कॉलोनी हल्द्वानी सवार थे। उक्त कार को चेक करने पर कार से भारी मात्रा में भारतीय करेंसी (₹2,15,500) बरामद कर पूछताछ की गई तो दोनो कार सवारों द्वारा संतोषजनक जवाब ना देने पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही फाइनेंसियल स्टैटिक टीम को बुलाकर कार सवारों को नोटिस देकर बरामद धनराशि को जप्त कर चुनाव आयोग के आदेशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *