You dont have javascript enabled! Please enable it! भारी पड़ेगा "आ चलता क्या" का प्रपोजल देना। सिटी पुलिस ने 05 महिलाओं को किया गिरफ्तार - Newsdipo
December 23, 2024

भारी पड़ेगा “आ चलता क्या” का प्रपोजल देना। सिटी पुलिस ने 05 महिलाओं को किया गिरफ्तार

0
FB_IMG_1652589413418

सर्वविदित है कि देश प्रदेश से लोग हरिद्वार में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति हेतु अस्थि प्रवाहित करने व अपने किए गए पापों का बोझ कम करने, आते हैं लेकिन कई बार शिकायत की जा रही थी कि हरिद्वार में प्रवेश के मुख्यद्वार रेलवे स्टेशन / रोडवेज बस अड्डे पर कुछ महिलाओं द्वारा सडक पर सरेआम अश्लील बातें व हरकते की जा रही है जिससे आने जाने लोगों / यात्रियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।

गंगानगरी की छवि को धूमिल करते इन क्रियाकलापों पर लगाम लगाने के लिए प्वाइंट जीरो पर उतरी सिटी हरिद्वार पुलिस ने मेहनत, सूझबूझ व समझदारी का परिचय देते हुए आज रेलवे स्टेशन गेट से 03 महिला अभियुक्ताओं को अश्लील बातें एवं हरकतें करने पर गिरफ्तार किया गया।

क्षेत्र मे सनसनी बनी पुलिस टीम द्वारा की गई इस औचक कार्यवाही का क्षेत्र के व्यापारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने स्वागत करते हुए पूर्ण सख्ती के साथ इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने का आग्रह किया गया।

पुलिस टीम
1- SI सन्तोष सेमवाल
2- Lc. अनिता, 3- Lc. आंचल मनवाल, 4- Lc. नन्दनी
5- C. प्रवीन कुकरेती, 6- C. रमेश चौहान

नोट- दर्शायी गई तस्वीर प्रतिकात्मक एवं वास्तविकता से भिन्न है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *