पीएम का चार दिसंबर को देहरादून और अब हल्द्वानी दौरा भी एक पॉलिटिकल टूरिस्ट की तरह ही रहा है। केवल चुनाव के लिहाज लोगों को लोकार्पण और शिलान्यास के जरिए भरमाने की कोशिश की: गणेश गोदियाल, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस’
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राज्य के लिए ग्रीन बोनस का प्रस्ताव विधानसभा के माध्यम से केन्द्र की मोदी सरकार को दिया था। अब तक उस पर कोई विचार नहीं किया गया। डबल इंजन का वादा भी खोखला साबित हुआ है।:हरीश – रावत, पूर्व सीएम
मोदी जी उत्तराखंड को भाषणों की जरूरत नहीं है। पहाड़ की पीड़ा को समझने की जरूरत है। जो कि केंद्र सरकार समझ ही नहीं रही। बेरोजगारी से पूरा देश त्रस्त हैं। भाजपा अपनी विदाई की तैयार कर ले:प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी दौरे को उत्तराखंड के लिए निराशाजनक करार दिया। कांग्रेस का कहना है कि पीएम का यह दौरा राजनैतिक सैरसपाटा और जुमलों की बरसात वाला दौरा ही साबित हुआ।
• कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पीएम ने इस बार भी उत्तराखंड और उत्तराखंडियत की पीड़ा को नहीं समझा। राज्य के आपदा के प्रति संवेदनशील करीब 400 गांव विस्थापन की बाट जोह रहे हैं। पीएम ने एक अल्फाज भी उनके लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि अपने डबल इंजन को वे यहां से ले जा लेते। रावत ने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम कई बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं। हर बार राज्य की जनता के हाथ खाली रह जाते हैं। उत्तराखंड दौरे के दौरान न तो उन्हें राज्य के आपदा पीड़ित क्षेत्रों का ख्याल आता है, न यहां के पलायन का और न ही बढ़ती बेरोजगारों की फौज का। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों की नीतियों के कारण महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोरोनाकाल में बेरोजगार हुए नौजवानों, छोटे व्यवसायियों, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को पुनर्वास के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई।