‘यह कुत्ता ही उत्तराखंड का चौकीदार है, शेर की तरह झपटता भी है’… अमित शाह पर हरीश रावत का पलटवार
उत्तराखंड (Uttarakhand Election 2022) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के उस बयान को लेकर उन पर हमला बोला है, जिसमें शाह ने उन्हें ‘न घर का, न घाट का’ बताया था। रावत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमित शाह ने उन्हें (कहावत में शामिल) ‘धोबी का कुत्ता’ नहीं कहा लेकिन अगर वह कुत्ता भी कह देते तो वह अपनी संस्कृति का पालन कर रहे हैं। मैं उन्हें और प्रधानमंत्री को फिर भी आदरणीय ही कहूंगा। रावत ने आगे कहा कि यह ‘कुत्ता’ ही उत्तराखंड के हितों का चौकीदार है और समय पर शेर की तरह झपटता है।