Site icon newsdipo

लिस्ट होने से पहले ही इस IPO ने बना दिया रिकॉर्ड, ग्रे मार्केट में तगड़ा भाव देख दांव लगाने को टूट पड़े लोग

images

314-330 रुपये प्राइस बैंड तय था
कंपनी ने आईपीओ में प्रति शेयर 314-330 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। इसमें 455 करोड़ रुपये की नई फंड जुटाने और 300 करोड़ रुपये की सेकेंडरी शेयर बिक्री शामिल थी। बता दें कि हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल, प्रिसिशन बेयरिंग केजेज की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है।

Harsha Engineers IPO: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (HEIL) के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला है। इस इश्यू के शेयरों की तुलना में 75 गुना अधिक मांग देखी गई। इसी के साथ यह इस साल के सबसे अधिक सब्सक्राइब वाली पहली इश्यू गई।

ग्रे मार्केट में 40% उछाल
हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 फीसदी ऊपर चल रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम से उत्साहित निवेशकों ने आईपीओ पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई है। संस्थागत निवेशक 178.3 गुना, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (एचएनआई) हिस्से को 71 गुना, रिटेल निवेशक 18 गुना और कर्मचारियों के लिए रिवर्ज हिस्से को 12 गुना सब्सक्राइब किया गया।

314-330 रुपये प्राइस बैंड तय था
कंपनी ने आईपीओ में प्रति शेयर 314-330 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। इसमें 455 करोड़ रुपये की नई फंड जुटाने और 300 करोड़ रुपये की सेकेंडरी शेयर बिक्री शामिल थी। बता दें कि हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल, प्रिसिशन बेयरिंग केजेज की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है।

Exit mobile version