उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बरसात के साथ ही तीर्थ धामों में जमकर बर्फबारी ही रही है। 2 दिन से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है जिसका सीधा असर चार धाम यात्रा पर पड़ रहा है। रास्ते बाधित हो रखे हैं जिस कारण लोग बुरी तरह फंसे हुए हैं। मंगलवार को दोपहर के बाद बारिश थमने के बाद मौसम साफ हुआ तो बदरीनाथ धाम की बर्फ से ढकी चोटियां साफ नजर आईं। आदि कैलाश, ज्योलिंकांग, कालापानी और लिपुलेख में दो फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है। भारी बारिश और बर्फबारी के बीच रुकी हुई चारधाम यात्रा में से केवल यमुनोत्री की यात्रा मंगलवार से दोबारा शुरू कर दी गई। जबकि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री की तीर्थयात्रा सड़क बंद होने की वजह से बहाल नहीं हो पाई है। एनएच खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। आगे देखें तस्वीरें