राजपथ पर प्रदेश की झांकी में हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ और ऑलवेदर रोड
* टिहरी बांध, डोबरा नई दिल्ली में किया जा रहा है। चांटी पुल, फूलों की घाटी इस वार की झांकी दर्शकों के भी होगी झांकी में। * थीम सांग कपिल खंकरियाल ने लिखा है तथा अभिनव एवं अर्चिता ने सुर दिया है।
देहरादून। गणतंत्र दिवस परेड में इस वार राजपथ पर उत्तराखंड राज्य की झांकी में ऑलवेदर रोड, हेमकुंड साहिव, फूलों की घाटी, टिहरी वांध, डोवरा चांटी पुल, वदरीनाथ मंदिर देखने को मिलेगा। झांकी का निर्माण राष्ट्रीय रंगशाला शिविर लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। झांकी का थीम सांग कपिल खंकरियाल ने लिखा है तथा अभिनव एवं अर्चिता ने सुर दिया है।
उत्तराखंड की झांकी के नोडल अधिकारी व सूचना एवं लोक संपर्क विभागके संयुक्त निदेशक केएस चौहान ने बताया राज्य वनने से अभी तक 13 झांकियों को राजपथ पर प्रदर्शन का अवसर उत्तराखंड राज्य को मिला है। उन्होंने कहा कि झांकी के अंतिम चयन तक वहुत लंवी प्रकिया से गुजरना पड़ता है। इस वार 29 प्रदेशों ने अपने प्रस्ताव दिए थे। चयन के लिए सितंवर से प्रक्रिया शुरू हो जाती है।