बेंगलुरु कर्नाटक के सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्राओं के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। कर्नाटक के कई जिलों में शिक्षण संस्थानों में पत्थरबाजी, लाठीचार्ज और तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर राज्य सरकार ने अगले तीन दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिजाब विवाद के पीछे गजवा-ए-हिंद का हाथ होने की बात कहीं है। उन्होंने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार दिया है।
कर्नाटक के शिवमोगा जिले में मंगलवार को निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने भगवा शाल ओढ़कर कॉलेज के मैदान में ‘भगवा ध्वज’ लहराया। शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक ने कहा, यह घटना तब शुरू हुई जब छात्रों के दो समूहों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। इस घटना में दो छात्र घायल हो गए। बागलकोट के रवाकविवनहट्टी के सरकारी प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में भी तनाव का माहौल रहा। वहां दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया स्थिति हिंसक होने पर कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी। राज्य के मांड्या, विजयपुरा और गदग जिलों के शिक्षण संस्थानों में भी प्रदर्शन किया गया। कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद 1 जनवरी को शुरू हुआ था। एजेंसी
हाईकोर्ट ने कहा- हम भावना नहीं कानून के मुताबिक लेंगे फैसला
हिजाब विवाद मुद्दे पर सुनवाई की शुरुआत में ही कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा, हम भावना नहीं, कानून के मुताबिक हो इस मुद्दे पर फैसला लेंगे। हमारे लिए संविधान भगवद्गीता के समान है। हमें संविधान के मुताबिक ही कार्य करना होगा। हाईकोर्ट ने मंगलवार को विद्यार्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की अदालत ने कहा कि कुछ शरारती तत्व बस इस मुद्दे को ज्वलंत बनाए रखना चाहते हैं। अदालत ने इस मुद्दे पर बुधवार को भी सुनवाई जारी रखने का फैसला किया है।
● जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित की एकल पीठ ने कहा, यह अदालत सभी विद्यार्थियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करती है। याचिकाकर्ताओं ने अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा है कि अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन करना और कॉलेज परिसर में हिजाब पहनना उनका मौलिक अधिकार है। जस्टिस दीक्षित ने कहा कि वह दो महीने के लिए हिजाब पहनने की अनुमति देने के याचिकाकर्ता के अनुरोध से सहमत नहीं है।
भगवा शॉल ओढ़े विद्यार्थी व हिजाब पहनी छात्राओं के समूह टकराए
उडुपी जिले के मणिपाल स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में उस समय तनाव काफी बढ़ गया, जब भगवा शॉल ओढ़े विद्यार्थी और हिजाब पहनी छात्राओं के दो समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। हिजाब पहनी छात्राओं के एक समूह ने नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच, भगवा शॉल पहने कुछ लड़के लड़कियां भी कॉलेज पहुंचे और दूसरे समूह के खिलाफ नारेबाजी की।