You dont have javascript enabled! Please enable it! जैक डॉर्सी के ₹43,31,47,58,700 हजम कर गया हिंडनबर्ग,लेकिन गदगद होंगे एलन मस्क - Newsdipo
December 23, 2024

जैक डॉर्सी के ₹43,31,47,58,700 हजम कर गया हिंडनबर्ग,लेकिन गदगद होंगे एलन मस्क

0
download.png

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने जैक डॉर्सी की मुश्किल बढ़ा दी है, लेकिन इस रिपोर्ट से एलन मस्क को राहत मिलेगी। जैक की स्काईब्लू से मिलने वाली चुनौती ट्विटर के लिए खतरा होने वाली है, लेकिन हिंडनबर्ग के इस हमले से उन्हें थोड़ी राहत मिलने वाली है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण जैक के नेटवर्थ और उनकी कंपनी को झटका लगा है।

नई दिल्ली: अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने अडानी समूह पर अपनी निगेटिव रिपोर्ट जारी करने के ठीक 2 महीने बाद अमेरिकी की कंपनी ब्लॉक इंक पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट जारी की। हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट के बाद ब्लॉक इंक (Block Inc) के शेयर गिरने लगे। कंपनी के मालिक जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) की दौलत हर सेकेंड घटने लगी। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (twitter) के फाउंडर और एक्स सीईओ जैक डॉर्सी की कंपनी पर हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद जैक डॉर्सी का नेटवर्थ एक ही झटके में 52.6 करोड़ डॉलर गिर गया। जैक डॉर्सी की दौलत गिर रही है, लेकिन इस खबर से एलन मस्क (Elon Musk) मन ही मन खुश होंगे।

जैक डॉर्सी को झटका , लेकिन मस्क होंगे खुश
हिंडनबर्ग का विस्फोट में जैक डॉर्सी की कंपनी ब्लैक इंक को बड़ा झटका लगा। कंपनी के शेयर गिर रहे हैं। ब्लॉक इंक (Block Inc) के शेयर में गिरावट के कारण डॉर्सी के नेटवर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाए कि पेमेंट कंपनी ने बड़े पैमाने पर फ्रॉड को जानबूझकर नजरअंदाज किया है। इस रिपोर्ट के बाद डॉर्सी की नेटवर्थ में 52.6 करोड़ डॉलर गिर गया। ये गिरावट एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक डॉर्सी की संपत्ति गिरकर 4.4 अरब डॉलर पर आ गई है।

गदगद होंगे एलन मस्क
जैक डॉर्सी ट्विटर के फाउंडर और एक्स सीईओ रहे हैं। साल 2006 में ट्विटर को लाने वाले अमेरिकन इंटरप्रेन्योर जैक डोर्सी ही है। उन्होंने नवंबर 2006 में ईवान विलियम्स के साथ मिलकर ट्विटर को पॉपुलर बनाया। उनकी मेहनत का असर दिखा। कुछ ही सालों में ट्विटर को दुनियाभर में खूब पहचान मिली । साल 2015 के दौरान जैक डोर्सी ट्विटर के सीईओ बने। नवंबर 2021 तक उन्होंने ट्विटर की कमान संभाली। ट्विटर से बाहर होने के बाद उन्होंने ट्विटर को टक्कर देने के लिए नया प्लेटफॉर्म विकसित किया। इसका नाम ब्लू स्काई रखा गया।

ट्विटर को देगा टक्कर
ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने ब्लू स्काई ऐप की शुरुआत ट्विटर को टक्कर देने के लिए ही की। फिलहाल इसके बीटा वर्जन की टेस्टिंग में चल रही है। BlueSky को इसी साल 17 फरवरी को जैक ड़ॉर्सी ने लॉन्च किया। टेस्टिंग फेस में ही इसे 2000 बार से अधिक इंस्टॉल हो गए। ब्लूस्काई ट्विटर को प्रतिस्पर्धा देने के लिए पर्याप्त है। इसमें भी यूजर को पोस्ट , फॉलो जैसी तमाम सुविधाएं ट्विटर की तरह ही मिलती है। काफी हद तक ये ट्विटर से मिलता जुलता है। इसमें भी यूजर्स को अकाउंट्स ब्लॉक, शेयर, म्यूट , नोटिफिकेश, लाइक, रीपोस्ट, रिप्लाई जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। फिलहाल से डेवलपिंग फेज में है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ट्विटर को इससे कड़ी टक्कर मिलेगी। लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण डॉर्सी को जो नुकसान हुआ है उसका असर ब्लूस्काई के एक्सटेंशन पर पड़ेगा। डॉर्सी की कंपनी पर हिंडनबर्ग ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसका इंफेक्ट उनकी बाकी कंपनियों की इमेज पर पड़ेगा। यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने एलन मस्क का अप्रत्यक्ष रूप से फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *