You dont have javascript enabled! Please enable it! हिंडनबर्ग के नए खुलासे को ठेंगा, अडानी ग्रुप की तरह Block Inc को नहीं कर पाया 'बर्बाद', शेयर में तेजी - Newsdipo
December 23, 2024

हिंडनबर्ग के नए खुलासे को ठेंगा, अडानी ग्रुप की तरह Block Inc को नहीं कर पाया ‘बर्बाद’, शेयर में तेजी

0
hindenburg_adani_block-sixteen_nine.jpg

Hindenburg Vs Block Inc: बीते पांच कारोबारी दिनों में जैक डोर्सी की ब्लॉक इंक के शेयरों तेजी की बात करें, तो ये रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं. इस अवधि में ये Block Inc Stcok 9.70 फीसदी चढ़ चुका है. खबर लिखे जाने तक ये शेयर 68.65 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) का नाम साल 2023 की शुरुआत से अब तक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर इस शॉर्ट सेलर फर्म ने अपनी रिपोर्ट पब्लिश कर 88 गंभीर सवाल उठाए, जिनमें ग्रुप पर कर्ज और शेयरों में हेर-फेर के आरोप भी शामिल थे. इसका इतना बुरा असर Adani Group पर हुआ कि महीने भर में ही गौतम अडानी की नेटवर्थ 60 फीसदी साफ हो गई. इसके अलावा ग्रुप का मार्केट कैप भी 100 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गया. अडानी पर हिंडनबर्ग का असर कम होता नजर आया तो अमेरिकी फर्म ने अगला निशाना ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी Block Inc को बनाया, लेकिन उसका ये वार नाकाम नजर आ रहा है और ब्लॉक पर अडानी जैसा असर नहीं दिख रहा है.

डोर्सी की कंपनी का शेयर बना रॉकेट
एक ओर जहां अडानी ग्रुप पर Hindenburg की रिपोर्ट आने के बात अगले ही कारोबारी दिन से Gautam Adani की कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटने लगे थे. हर बीतते दिन के साथ अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी ग्रीन की हालत पतली होती गई. शेयरों में सुनामी महीनेभर से ज्यादा समय तक देखने को मिली और इस बीच Adani Stock 80 फीसदी से ज्यादा तक फिसल गए. वहीं जैक डोर्सी की कंपनी Block Inc पर हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट बीते 23 मार्च को पब्लिश हुई थी. इसके पब्लिश होने के साथ ही कंपनी के शेयरों में 18 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी और आशंका जताई जा रही थी कि डोर्सी भी गौतम अडानी जैसी स्थिति का सामना कर सकते हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *