इधर, प्रवेश पूरे नहीं, उधर, परीक्षा की तैयारी
माई सिटी रिपोर्टर:हल्द्वानी पब्लिक स्कूलों में बुधवार से वार्षिक गृह परीक्षाएं शुरू होंगी। अधिकतर विद्यालयों में परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शहर में करीब 150 से अधिक पब्लिक स्कूल हैं। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने परीक्षा कार्यक्रम में एकरूपता लाने, सभी विद्यालयों की परीक्षाएं साथ-साथ संचालित कराने के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया चुके हैं। है। इसके तहत दो मार्च से सभी पब्लिक स्कूलों में वार्षिक गृह परीक्षाएं कराई जानी हैं। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि सभी विद्यालयों को समय पर परीक्षा संपन्न कराने को कहा गया है। इधर, सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवींद्र सिंह रौतेला ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है।
हल्द्वानी अब भी कई राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इस बीच कुमाऊं विवि ने सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 मार्च से कराए जाने हैं। विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिकांश विद्यार्थी परीक्षा शुल्क भी जमा करा
एमबीपीजी कॉलेज सूत्रों के मुताबिक विवि की सेमेस्टर आधारित परीक्षाएं 12 मार्च से प्रस्तावित हैं। एमबीपीजी कॉलेज में अभी प्रथम वर्ष में करीब-करीब प्रवेश प्रक्रिया जारी है। हालांकि कॉलेज में वार्षिक पद्धति के अधिक विद्यार्थी हैं। उनकी परीक्षा में अभी समय है। प्राचार्य प्रो. बीआर पंत ने बताया कि मार्च में सेमेस्टर परीक्षाएं संभावित हैं। परीक्षा को लेकर परीक्षा विभाग शुल्क, सक्रिय हो गया है। परीक्षा विभाग के अधीन परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी करा ली जाएंगी।
कुमाऊं विवि की सेमेस्टर पद्धति से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
12 मार्च से कुमाऊं विवि की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
– प्रो. एचसीएस बिष्ट, परीक्षा
नियंत्रक, कुविवि नैनीताल।