You dont have javascript enabled! Please enable it! कोरोना के कारण 80 फीसदी तक घटा होटलों का कारोबार - Newsdipo
December 23, 2024

कोरोना के कारण 80 फीसदी तक घटा होटलों का कारोबार

0

कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण मसूरी और देहरादून का होटल कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस साल करीब 20 फीसदी बुकिंग ही रह गई है। आगे के लिए बुकिंग नहीं हो पा रही है। दून के कई होटलों में तीन-चार दिन से संकट गहराता नजर आ रहा है। करीब | 80% तक कारोबार घट गया है।

दरअसल, जनवरी माह में अचानक कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई। नए वेरिएंट ओमीक्रोन के कारण लोगों ने फरवरी की बुकिंग भी कैंसिल कर दी है। मसूरी में जहां करीब 20 फीसदी लोग पहुंच रहे हैं, दून में होटलों के कमरे तकरीबन खाली हो चुके हैं। इसके पीछे का कारण बढ़ते कोरोना और गाइडलाइन को माना जा रहा है। मसूरी होटल एसोसिएशन के | अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया है कि देश में ओमीक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद पर्यटक अब मुंह मोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के अंदर डर बना हुआ है, जिसके चलते वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मंगलवार को कई होटलों में करीब 20 फीसदी तक ही बुकिंग रही। होटल व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वीकएंड के लिए भी बहुत कम पर्यटकों ने बुकिंग करवाई है।

दून के सिनेमाघरों में 90 फीसदी तक कारोबार ठप

कोरोना बढ़ाने के कारण एक बार फिर सिनेमाघरों के कारोबारी-कर्मचारियों की आजीविका पर संकट आ गया है। दो माह सही चलने के बाद सिनेमाघरों में करीब 90% तक काम ठप हो गया है। एक शो में 2 से 10 लोग ही फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। इससे सिनेमाहॉल का खर्च निकलना मुश्किल हो गया है। मालिक किसी तरह से कर्मचारियों को वेतन दे रहे हैं। बिजली बिल, टिकट काउंटर के कर्मचारियों, सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी की सैलरी और बाकी खर्च निकालने में परेशानी पेश आने लगी है। नटराज सिनेमाघर के भीम मुंजाल बताते हैं कि एक शो में 2 से 10 लोग ही मूवी देखने पहुंच रहे हैं। काम एक तरह से ठप हो गया है। कोरोना से पहले अच्छा कारोबार था। सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स के मैनेजर विशाल रावत ने बताया कि कोरोना के कारण काम पर असर पड़ा है। मार्च में दो मूर्ती आ रही हैं। इससे तब अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *