Hyundai Motor India कर रही शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी, ला सकती है भारत का सबसे बड़ा IPO

Hyundai Motor India India IPO: Hyundai को भारत में कारोबार शुरू किए हुए लगभग 30 साल हो चुके हैं। देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO LIC का रहा है। कंपनी ने IPO से 2.7 अरब डॉलर जुटाए थे और साल 2022 में LIC, शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि हुंडई मोटर इंडिया, IPO के लिए बातचीत के शुरुआती दौर में है और उसने कई बैंकों के साथ चर्चा की है