Site icon newsdipo

IAS प्रशान्त कुमार आर्य को आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी

IMG-20240227-WA0189-501x470.jpg

देहरादून। 2017 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य को आबकारी आयुक्त की भी जिम्मेदारी दी गई है। आर्य के पास अपर सचिव बाल विकास, महिला कल्याण, निदेशक समकेति बाल विकास परियोजना और निदेशक महिला कल्याण की भी जिम्मेदारी है।
आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी अभी तक हरि चंद सेमवाल देख रहे थे। लेकिन, कल शाम को वह अचानक बीमार हो गए और सिनर्जी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

Exit mobile version