प्रदेश की जनता कराह रही, लेकिन राज भवन बेसुध ! राजभवन ने कार्यशैली न सुधारी तो होगा आंदोलन | विकासनगर-जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने राजभवन को पत्र प्रेषित कर पुष्पगुच्छ (बुके) आदान- प्रदान की प्रक्रिया में समय जाया करने के बजाए धरातल पर जनता की सुध लेने को चेताया है |
नेगी ने कहा कि प्रदेश की जनता को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है,भ्रष्टाचार चरम पर है, पत्रावलियां एक पटल से दूसरे पटल पर पहुंचने में दम तोड़ रही हैं, बगैर अनुस्मारक भेजे व व्यक्तिगत प्रयास के पत्रावलियों का मूवमेंट तक नहीं होता, अधिकारी समय पर ऑफिस नहीं पहुंचते तथा कई अधिकारी ऑफिस में हाजिरी लगाकर नदारद हो जाते हैं एवं इसके साथ-साथ कई अधिकारी अधिकारी दूसरी पाली में ही आते हैं आदि तमाम अव्यवस्थाओं के चलते जनता कराह रही है, लेकिन राजभवन गहरी नींद में सोया हुआ है |
नेगी ने तंज कसते हुए कहा की सैनिक पृष्ठभूमि से होना व ईमानदार होने का लाभ तभी है, जब धरातल पर जनता को उसका लाभ मिले | मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही राजभवन ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो राज भवन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा |