You dont have javascript enabled! Please enable it! दो बेटे हरिद्वार पुलिस में इंस्पेक्टर और पिता को "पद्मश्री अवार्ड", बधाईयों का तांता (वीडियो देखें) - Newsdipo
April 19, 2025

दो बेटे हरिद्वार पुलिस में इंस्पेक्टर और पिता को “पद्मश्री अवार्ड”, बधाईयों का तांता (वीडियो देखें)

0
95019522_1078140479252068_4062373213236101120_n
https://youtu.be/K-sGQcq8J9Q

➡️राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड को मिली सौगात
➡️ खेती और किसानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर श्री प्रेमचंद शर्मा को पद्मश्री सम्मान
➡️ पद्मश्री अवार्ड के अलावा भी कई अन्य सम्मान व पुरस्कार से हुए हैं सम्मानित
➡️ हरिद्वार पुलिस में दो बेटे अमर चंद शर्मा व सुंदरम शर्मा इंस्पेक्टर के पद पर हैं तैनात
राज्य स्थापना दिवस का दिन उत्तराखण्ड के लिए खास रहा, देहरादून जनपद में त्यूणी तहसील के हटाल गांव के श्री प्रेमचंद शर्मा को उनके द्वारा खेती और किसानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया।
दिनांक 11/10/1957 को जन्मे श्री प्रेम चंद शर्मा द्वारा उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के दुर्गम इलाकों में न सिर्फ खेती बागवानी का कठिन कार्य किया बल्कि अपना अभिनव प्रयोग कर अनार, ब्रौकली और चेरी की खेती की। परंपरागत खेती में मुनाफा न होने पर उनके द्वारा नए-नए प्रयोग किए गए जो सफल भी हुए। इन्होंने अपने गांव के बाकी किसानों को भी इस ओर आगे बढ़ने को प्रेरित किया जिससे गांव के किसानों की आर्थिक प्रगति हुई, क्षेत्र का विकास हुआ और क्षेत्र को पूरे भारतवर्ष में नई पहचान भी मिली।
अपनी इन्हीं विशिष्ट क़ाबिलियत के चलते कृषि विकास के क्षेत्र में इनको कई राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर अनेकानेक पुरस्कारों से पूर्व मे भी नवाजा गया है, जिसकी एक लंबी फेहरिस्त है।
श्री प्रेमचंद शर्मा के 02 बेटे अमर चंद शर्मा व सुंदरम शर्मा हरिद्वार पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं जो कार्यकुशल होने के साथ-साथ विभाग में अपनी विशेष पहचान भी रखते हैं, एक बेटा दिल्ली पुलिस में स्पेशल सेल में सब इंस्पेक्टर व एक बेटा देहरादून में राजस्व निरीक्षक के पद पर जबकि भतीजा 2015 बैच बिहार काडर में IPS है। पूरा परिवार ही अपने अपने अंदाज में देश सेवा में लगा है।
श्री शर्मा जो लंबे तक अपने गांव में प्रधान भी रहे, की विशिष्ट उपलब्धियों और राज्य का नाम पूरे देश में रोशन करने पर हरिद्वार पुलिस इनको बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *