You dont have javascript enabled! Please enable it! भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज पर बनाई 3-1 से अजेय बढ़त - Newsdipo
December 23, 2024

भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज पर बनाई 3-1 से अजेय बढ़त

0
Screenshot_2024-02-26-19-34-57-893_com.facebook.lite-edit.jpg

रांची : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली है. ध्रुव जुरैल और शुभमन गिल ने नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. जुरैल ने इस पारी में मैच विनिंग रन बनाए. भारत ने अपने पांच विकेट 118 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरैल ने शुभमन गिल के साथ साझेदारी बनाते हुए पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से जीत लिया है.

इंग्लैंड पहली पारी- 352
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 353 रन बनाए. एक समय में इंग्लैंड के 5 विकेट 112 रन के स्कोर पर गिर गए थे. पहले सेशन में 5 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और दूसरा सेशन इस सीरीज में बिना विकेट गंवाए खेला. जो रूट के बेहतरीन शतक और ओली रोबिंसन के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड पहली पारी में 352 रन बनाने में कामयाब रही.

इस पारी में जैक क्रॉली ने 42, जॉनी बेरिस्टो ने 38 विकेटीपर बेन फोक्स ने 47 और जो रूट ने 122 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान ओली रोबिंसन 58 और बेन स्टोक्स ने 3 रन बनाए. शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले पवेलियन लोटे. भारत की तरफ से गेंदबाजी में टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाशदीप ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और जडेजा ने 4 और अश्विन ने 1 विकेट लिया.

भारत पहली पारी – 307
इंग्लैंड के 353 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस पारी में 307 रन बनाए और इंग्लैंड से 47 रन पीछे रह गई. भारत की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 73 और ध्रुव जुरैल ने 90 रन बनाए. शुभमन गिल ने अपनी पारी को बड़ा करने की जरूर कोशिश की लेकिन 38 रन के स्कोर पर आउट हो गए. उसके अलावा पिछले मैच के शतकवीर रोहित शर्मा 2, रविंद्र जडेजा 12, अश्विन 1, रजत पाटिदार 17 रन बनाकर आउट हुए. डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले सरफराज खान दूसरे मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 28 और आकाशदीप ने 9 रन बनाए. भारतीय टीम इस पारी में 47 रन से इस सीरीज में पीछे रह गई.

इंग्लैंड दूसरी पारी 145
भारत के 307 पर आउट होने के बाद 47 रन के बढ़त के साथ उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में पूरी फ्लॉप रही. भारतीय स्पिनर्स के पंजे में इंग्लैंड ऐसी फंसी की निकलते ही नहीं बन रहा था. एक के बाद एक सभी टीम 145 रन पर आउट हो गई. भारत को जीत के लिए 192 रनों की जरूरत थी. इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो जैक क्रॉली के 60 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ऊपर नहीं पहुंच सका.

पहली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट 11 के स्कोर पर आउट हो गए. हैदराबाद टेस्ट में 196 रन बनाने वाले ओली पोप खाता ही नहीं खोल सके. बेन डकेट 15, जॉनी बेरिस्टो 30, बेन स्टोक्स 4 और बेन फोक्स 17 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में सभी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए. रविचंद्र अश्विन ने 5 विकेट वहीं, कुलदीप यादव ने 4 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया. 145 रन पर आउट होने के बाद भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला था.

भारत दूसरी पारी- 5 विकेट से मैच जीता
इंग्लैंड को 145 रन पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए थे. चौथे दिन जायसवाल 37 रन पर आउट हो गए और उसके बाद रोहित शर्मा भी अर्धशतक बनाकर स्टंप आउट हुए. रजत पाटिदार लगातार 6 पारियों में फ्लॉप रहे और बिना रन बनाए आउट हो गए. सरफराज खान भी दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके पहली ही गेंद पर कैच आउट हुए. उसके बाद ध्रुव जुरैल और गिल ने जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेते हुए क्रमश: 39 और 52 रन की पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *