*आवाज से तीन गुना तेज है ब्रह्मोस एयरोस्पेस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल. *413 करोड़ रुपये के दो विशेष आवंटन आदेश जारी किए हैं फिलीपीन ने
नई दिल्ली। सालों तक सौदेबाजी के बाद भारत और फिलीपीन के बीच ब्रह्मोस मिसाइल का सौदा पक्का हो गया है। फिलीपीन की नौसेना के लिए दी जाने वाली फिलीपीन सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का आधिकारिक सौदा अगले कुछ ही सप्ताह में हो जाएगा। इससे भारत के फिलीपीन के साथ रणनीतिक संबंधों में और गर्मजोशी आएगी। एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशन (आसियान) के महत्वपूर्ण सदस्य फिलीपीन का चीन के साथ सीमा विवाद है। हाइड्रोकार्बन के प्रमुख स्रोत दक्षिण चीन सागर पर चीन
अपना एकाधिकार बताता है। इस पर वियतनाम, फिलीपीन, ब्रुनेई जैसे देश भी दावा करते हैं। चीन का आक्रामक रवैये देख फिलीपीन ने नौसेना को मजबूत करने की कवायद शुरू की है। फिलीपीन ने सोमवार को दो विशेष आवंटन आदेश 1.3 अरब बिलियन पैसोस (189 करोड़) और 1.535 बिलियन पैसोस (224 करोड़) जारी किए हैं। पिछले साल नवंबर में रूसी सेना के उपप्रमुख रोमन बाबुश्किन ने कहा था कि भारत व रूस फिलीपीन के साथ कुछ अन्य देशों को ब्रह्मोस के निर्यात की योजना बना रहे हैं। एजेंसी