भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता कांस्य पदक
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी : चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराया
ढाका। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का कांस्य पदक जीत लिया।
मस्कट में पिछली बार हुए टूनमिट में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता रहे थे। भारत को मंगलवार को सेमीफाइनल में जापान ने 5-3 से हराया था। भारत ने पहले मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बढ़त बना ली। इसके बाद सुमित ( 45वां मिनट), वरुण कुमार (53वां मिनट) और आकाशदीप सिंह (57वां (मिनट) ने गोल दागे। पाकिस्तान के लिए अफराज (10वां), अब्दुल राणा (33वां) और अहमद नदीम (57वां) ने गोल किए। भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर यह दूसरी जीत थी। इससे पहले राउंड रॉबिन चरण में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था। तीसरे से चौथे स्थान के लिए हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने जुझारू प्रदर्शन किया।
11 में से दो पेनाल्टी कॉर्नर भुना पाई टीम
भारत को मैच में 11 पेनाल्टी कार्नर मिले थे जिसमें हरमनप्रीत और वरुण ने गोल किए। हरमन के पास और गोल करने का मौका था लेकिन पांचवें पेनाल्टी कार्नर पर हरमनप्रीत का फ्लिक पाकिस्तानी रक्षक पंक्ति ने नाकाम कर दिया। पाक गोलकीपर अमजद ने 22वें मिनट में भी पेनाल्टी कॉर्नर पर अच्छा बचाव किया। चार मिनट बाद आकाशदीप का प्रयास बेकार गया। सातवें पेनाल्टी कॉर्नर पर अमजद ने जरमनप्रीत के दो प्रयासों को विफल किया।