You dont have javascript enabled! Please enable it! साल की शुरुआत में गाबा का क़िला फ़तह, साल के अंत में सेंचुरियन का क़िला ध्वस्त - Newsdipo
April 20, 2025

साल की शुरुआत में गाबा का क़िला फ़तह, साल के अंत में सेंचुरियन का क़िला ध्वस्त

0

भारत ने सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट में मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका को 113 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे हो गया है.

दूसरी पारी में जीत के लिए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ़्रीका की टीम 191 रन बनाकर आउट हो गई. सबसे ज़्यादा 35 रन टेम्बा बाऊमा ने बनाए. क्विंटन डी कॉक ने 21 रनों का योगदान दिया.

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज और आर अश्विन को दो-दो विकेट मिले.

भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ़ 197 रन पर आउट कर दिया था. इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 130 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में भारत की टीम सिर्फ़ 174 रन बना पाई थी. इस तरह दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य था.

इस टेस्ट के दौरान ही मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए. भारत की ओर से केएल राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया था और शमी ने इस टेस्ट में कुल आठ विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *