महिला क्रिकेट वर्ल्डकप 2022:भारत की पाक पर लगातार 11वीं जीत
भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 107 रन से रौंदकर जीत के साथ आगाज किया। इस जीत के साथ भारत ने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत का शत-प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा है।
भारत की यह विश्व कप में पाक पर चार मैच में चौथी वहीं वनडे में 11वीं जीत है। भारत के अलावा एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगातार जीत का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने आयरलैंड के खिलाफ लगातार 15 मैच जीते हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (52), स्नेह राणा (53 नाबाद) और पूजा वस्त्रकार (67) के अर्धशतकों से सात विकेट पर 244 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई।
राजेश्वरी का कहर: पाकिस्तानी बल्लेबाजी राजेश्वरी (4/31), झूलन (2/26) और स्नेह (2/27 ) के आगे बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। उसकी ओर से सिदरा 30, डायना बेगो 24 और फातिमा 17 की कुछ देर क्रीज पर टिक पाईं। पाक की विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वीं हार है।
सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भारत की शुरुआत खराब रही मात्र 114 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। मंधाना ने दीप्ति शर्मा (40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। शेफाली (0), मिताली (9) और हरमनप्रीत कौर (5) सस्ते में आउट हो गई। इसके बाद पूजा ने स्नेह के साथ सातवें विकेट के लिए 122 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
यह महिला वनडे में सातवें या निचले क्रम की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2007 में न्यूजीलैंड की निकोला ब्राउन और सराहा ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 104 रन जोड़े थे। वहीं यह विश्व कप में सातवें नंबर की रिकॉर्ड साझेदारी है।
पूजा चोटिल पूजा इस दौरान : चोटिल भी हो गई। हालांकि भारतीय टीम के फिजियो का कहना है कि चिंता की बात नहीं है। पूजा ने कहा, फिजियो ने कहा कि यह चोट जल्दी ठीक हो जाएगी और में जल्द ही वापसी करूंगी।