Site icon newsdipo

पाकिस्तान में गिरी भारत की सुपरसोनिक मिसाइल

images (5)

मानी गलती : नियमित रखरखाव के दौरान अचानक अनजाने में दगी थी मिसाइल, जांच के आदेश

नई दिल्ली। एक सनसनीखेज हादसे में भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल गलती से पाकिस्तानी सीमा में दग गई थी। यह सीमा के 125 किमी अंदर खानेवाल जिले में मियां चानू में जाकर गिरी। हालांकि, इसमें किसी तरह के हथियार नहीं थे। लिहाजा, कोई तबाही नहीं हुई सरकार ने मामले में गलती मान ली है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, इस गंभीर चूक को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए मामले की उच्चस्तरीय कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दिए हैं। साथ ही घटना पर खेद व्यक्त किया है। पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसे गंभीर चूक बताया। मंत्रालय ने कहा, नियमित रखरखाव की प्रक्रिया के दौरान यह मिसाइल अचानक अनजाने में दग गई। हम इसको लेकर गंभीर हैं, उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को दावा किया था, एक तेज रफ्तार मिसाइल भारत की ओर से उसके हवाई क्षेत्र में दाखिल हुई और मियां चानू के पास आकर गिरी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मंत्रालय ने कहा, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि भविष्य में ऐसी आकस्मिक घटना न हो। ब्यूरो

पाकिस्तान ने बताया हवाई क्षेत्र का उल्लंघन इस्लामाबाद। भारत की ओर से गलती से मिसाइल अपनी सीमा में गिरने के मामले को हवाईक्षेत्र का उल्लंघन बता पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय राजनयिक को तलब किया पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में भारत के चार्ज डी अफेयर के समक्ष इस घटना पर गंभीर विरोध जताया और इसे अकारण उसके हवाई क्षेत्र नियम का उल्लंघन करार दिया।

Exit mobile version