Site icon newsdipo

पहले फ्लाइट में पी जमकर शराब, फिर पैंसेजर ने कर दिया ऐसा काम, हो गई जेल

9dd54b75ffa91306d35eb61669556ba01680328419608539_original.webp

Indigo Flight News: इंडिगो फ्लाइट में यात्रा करने वाले एक शख्स को इमरजेंसी डोर फ्लैप खोलने की कोशिश करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. बेंगलुरु पहुंचने पर उसे सीआईएसएफ (CISF) को सौंप दिया गया.

IndiGo flight: दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Flight) में एक 40 साल के यात्री को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति फ्लाइट में नशे की हालत में फ्लाइट के इमरजेंसी डोर फ्लैप (Emergency Door Flap) को खोलने की कोशिश कर रहा था. घटना शुक्रवार (7 अप्रैल) सुबह करीब सात बजकर 56 मिनट पर आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो 6E 308 में हुई.

घटना के बारे में बताते हुए इंडिगो (IndiGo) ने कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में यात्री नशे की हालत में इमरजेंसी डोर फ्लैप खोलने की कोशिश कर रहा था. इस उल्लंघन को नोटिस करने पर बोर्ड पर मौजूद चालक दल ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को बेंगलुरु पहुंचने पर सीआईएसएफ (CISF) को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

नशे में धुत यात्री ने केबिन क्रू से की छेड़छाड़

इंडिगो में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले 1 अप्रैल को बैंकाक से मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में 62 वर्षीय स्वीडिश नागरिक ने नशे की हालत में 24 वर्षीय केबिन क्रू के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की थी. इतना ही नहीं उसने एक सह-यात्री के साथ मारपीट की और फ्लाइट में जमकर हंगामा किया था. यह पूरी घटना 6E-1052 इंडिगो फ्लाइट में हुई थी.

शराब पीकर एक यात्री ने फ्लाइट में किया हंगामा

इससे पहले 26 मार्च को भी एक नशे में धुत व्यक्ति ने इंडिगो गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट में उल्टी कर दी थी. 22 मार्च को दुबई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में दो यात्रियों ने बाद शराब पीना शुरू कर दिया था. जब उन्हें शराब पीने के रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने फ्लाइट में काफी हंगामा किया. वहीं, 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला यात्री पर नशे में धुत एक शख्स ने पेशाब कर दिया था.

Exit mobile version