August 29, 2025

Indigo Salary Hike: काम आई रणनीत‍ि और बन गई बात, अब इंड‍िगो ने अपनी कर्मचार‍ियों को दी बड़ी खुशखबरी

0
1218656-indigo

Indigo Salary Hike: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने अपने कर्मचार‍ियों के हड़ताल पर जाने के बाद बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी की तरफ से तकनीकी स्‍टॉफ की सैलरी 8 प्रत‍िशत बढ़ाने का फैसाल क‍िया गया है. हालांक‍ि यह बढ़ोतरी 1 अगस्‍त से लागू होगी.

Indigo Salary Hike: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंड‍िगो ने अपने कर्मचार‍ियों को बड़ी खुशखबरी दी है. एयरलाइन की तरफ से एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस करने वाले तकनीक‍ि कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला क‍िया गया है. इसके अलावा एयरलाइन ने कोविड-19 महामारी के कारण सैलरी में हुई ‘कटौती’ को भी खत्‍म करने का फैसला ल‍िया है. कंपनी में आंतर‍िक रूप से जारी ई-मेल में यह जानकारी दी गई है. इंड‍िगो की तरफ से फैसला तब ल‍िया गया जब कंपनी के कर्मचारी बड़ी संख्‍या में लीव पर चले गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *