August 29, 2025

Russian citizenship: जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा फैसला, यूक्रेन के नागरिकों को दिया ये ऑफर

0
1217946-russia

Russia Ukraine war: साल 2019 में नागरिकता देने की प्रक्रिया सबसे पहले दोनेत्सक और लुहांस्क के निवासियों के लिए शुरू की गई थी और इस साल विद्रोहियों के कब्जे वाले दोनों क्षेत्रों की करीब 18 फीसदी आबादी यानी 720,000 से ज्यादा लोगों को रूसी पासपोर्ट दिए गए हैं.

Russia Ukraine war: यूक्रेन के खिलाफ करीब पांच महीने से जारी जंग के बीच अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है. पुतिन ने अपना प्रभाव बढ़ाने के मकसद से यूक्रेन के सभी लोगों को रूसी नागरिकता का ऑफर दिया है. इसके लिए उन्होंने तुरंत प्रोसेस शुरू करने के आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. अभी तक यूक्रेन के दोनेत्सक, लुहांस्क इलाके के साथ दक्षिणी जापोरिजिया और खेरसान के लोगों के लिए ही नागरिकता की प्रक्रिया सरल थी. इन इलाकों के बड़े हिस्से पर रूस का कब्जा है. हालांकि फिलहान यूक्रेनी नेताओं ने पुतिन के इस ऑफर पर कोई बयान नहीं दिया है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *