You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 5, 2025

LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, मुंबई की तीसरी शिकस्त पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को लगाई फटकार – जानिए क्या बोले कप्तान

0
ipl-2025-captain-hardik-pandya-hardik-pandya-criticize-batters-and-bowlers-mumbai-indians-mi-th_557d639c36bb974544ee9b1529c39868.jpeg

IPL 2025: LSG से मिली हार के बाद बिफरे हार्दिक पांड्या, बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा – खुद को भी बताया जिम्मेदार

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ 12 रन की हार ने मुंबई इंडियंस को झटका दे दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या मैच के बाद बेहद निराश नजर आए और टीम की हार के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों पर सवाल खड़े किए।

गेंदबाजों ने खर्च किए फालतू रन
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने साफ कहा, “हमने मैदान पर 10-12 रन ज्यादा लुटाए, जो अंत में हमारे लिए भारी पड़े। यह हार बेहद निराशाजनक है।” हार्दिक का मानना है कि यदि गेंदबाज थोड़ी और कसी हुई गेंदबाजी करते, तो परिणाम कुछ और हो सकता था।

T20 में पहली बार 5 विकेट झटके, फिर भी न मिली जीत
हार्दिक की गेंदबाजी इस मैच की बड़ी हाइलाइट रही। उन्होंने चार ओवर में 36 रन देकर करियर का पहला T20 फाइव-फर लिया। इस दौरान उन्होंने एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर और आकाश दीप को चलता किया। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा गेंदबाजी का मजा लेता हूं। मेरा मकसद विकेट चटकाने से ज्यादा बल्लेबाजों से गलतियां करवाने का होता है।”

बल्लेबाजी को बताया हार की असली वजह
हार्दिक ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हम फेल हुए। हम टीम के तौर पर जीतते हैं और हारते भी हैं। मैं किसी एक को दोष नहीं देता, लेकिन जिम्मेदारी सबको लेनी होगी – और सबसे पहले मैं खुद इसे स्वीकार करता हूं।”

तिलक वर्मा को क्यों किया रिटायर्ड आउट?
जब मैच रोमांचक मोड़ पर था, तो MI ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर एक चौंकाने वाला कदम उठाया। तिलक उस समय 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे। इस पर हार्दिक ने कहा, “हमें उस वक्त बड़े शॉट्स की जरूरत थी, और तिलक उस मोमेंट में जूझते दिख रहे थे। क्रिकेट में कभी-कभी ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। मैं चीजों को आसान और सिंपल रखना पसंद करता हूं।”

लखनऊ ने दिखाया दम
इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने शानदार अर्धशतक जमाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

अब मुंबई के सामने बढ़ी चुनौतियां
मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में यह तीसरी हार मिली है, और टीम के प्रदर्शन को लेकर अब गंभीर सवाल उठने लगे हैं। हार्दिक के इस बयान से साफ है कि आने वाले मैचों में बदलाव तय हैं।

अगर चाहो तो इसी टोन में हेडलाइन या सोशल मीडिया कैप्शन भी बना सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो