Site icon newsdipo

पैसा रखिए तैयार…अगले सप्ताह लॉन्च हो रहे 3 धांसू IPO, दांव लगाने वाले पहले ही दिन हो जाएंगे मालामाल!

upcoming_ipo_1670579369.jpg

अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है। दरअसल, अगले सप्ताह 1,830 करोड़ रुपये के तीन आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देंगे।

Upcoming IPO For Next Week: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है। दरअसल, अगले सप्ताह 1,830 करोड़ रुपये के तीन आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देंगे। ये 3 आईपीओ हैं- 1. सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) 2. अबांस होल्डिंग्स (Abans Holdings) और 3. लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars)। इनमें सुला वाइनयार्ड्स और अबांस होल्डिंग्स के आईपीओ में 12 दिसंबर से दांव लगा सकेंगे। वहीं, लैंडमार्क कार्स का आईपीओ 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। आइए जानते हैं तीनों आईपीओ के बारे में डिटेल से….

1. Sula Vineyards IPO: भारत की सबसे बड़ी शराब निर्माता सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ सोमवार 12 दिसंबर, 2022 को IPO लेकर आ रही है। इस इश्यू में निवेशक बुधवार 14 दिसंबर तक दांव लगा सकेंगे। सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ का प्राइस बैंड ₹340-357 प्रति शेयर तय किया गया है। इस पब्लिक इश्यू से ₹960 करोड़ जुटाने की उम्मीद है। बता दें कि पहले इस आईपीओ का साइज 1,200-1,400 करोड़ रुपये था। शुक्रवार को इसका जीएमपी 40 रुपये प्रीमियम पर है।

2. Abans Holdings IPO: फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी अबांस होल्डिंग्स का आईपीओ 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक निवेश के लिए ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 256-270 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 345.60 करोड़ रुपये जुटाएगी। इश्यू के तहत 102 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। शुक्रवार को अंबास होल्डिंग के आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹20 रुपये पर उपलब्ध हैं।

3. Landmark Cars IPO: वाहन ‘डीलरशिप’ कारोबार से जुड़ी लैंडमार्क कार्स लिमिटेड का आईपीओ आवेदन के लिए 13 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने 552 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री के लिए प्राइस बैंड 481-506 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक इस आईपीओ में 15 दिसंबर तक दांव लगा सकेंगे। एंकर यानी बड़े निवेशक 12 दिसंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे। इश्यू में 150 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किये जायेंगे। इसमें 402 करोड़ रुपये तक बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। शुक्रवार को लैंडमार्क कार्स का जीएमपी ₹50 रुपये पर है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो तीनों ही आईपीओ का ग्रे मार्केट में भाव प्रीमियम पर है। यानी दांव लगाने वालों को लिस्टिंग के पहले कि दिन तगड़ा मुनाफा हो सकता है।

Exit mobile version