ज्वालापुर पुलिस ने जरायम पेशेवरों के कतरे पर, 10 के विरुद्ध 110 G के तहत कार्यवाही
दिनांक 29-01-2022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शराब तस्करी तथा सट्टे की खाईबाड़ी से जुड़े निम्नलिखित अपराधियों के खिलाफ चुनाव में माहौल को प्रभावित करने कि आशंका के चलते 110G C.R.P.C. के तहत कार्यवाही करते हुए श्रीमान जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गई-
1- तुषार निवासी जग्गू घट के पास लाल मंदिर ज्वालापुर
2- अनिकेत निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर
3- नरेंद्र भारद्वाज निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर
4- कुर्बान निवासी मोहल्ला हज्जन का कुंवा ज्वालापुर
5- शमीम निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर
6- साहिल ख्वाजा उर्फ चांद नि0 बाबर कॉलोनी ज्वालापुर
7- दिलशाद उर्फ अदखन निवासी सराय ज्वालापुर
8- मुस्तकीम निवासी कैथवाड़ा ज्वालापुर
9- शाहनवाज पुत्र मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर
10- गुलशेर निवासी सराय ज्वालापुर