ज्वालापुर_पुलिस ने 24 घंटे में किया मंदिर/बंद मकान में चोरी का किया खुलासा
➡️ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️ चोरी का सामान, नगदी बरामद
दिनांक 22/02/22 को ज्वालापुर क्षेत्र में मंदिर व बंद मकान में चोरी मामले में SHO ज्वालापुर महेश जोशी के कड़क नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरों को चैक करते हुए, मुखबिर तंत्र की मदद से अभियुक्त…
1- रोहित निवासी बाल्मिकी बस्ती, ज्वालापुर
2- गुलफाम निवासी पावधोई, ज्वालापुर
…को चोरी के सामान (02 मूर्ति, 02 लोटा, 01 त्रिशूल, आरती दिया, 05 दीपक, 01 एम्प्लीफायर) व कुछ रुपयों के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम
SHO ज्वालापुर महेश जोशी
SSI ज्वालापुर नितेश शर्मा
SI शेख सद्दाम हुसैन
SI लक्ष्मी मनोला
का0 जितेंद्र रावत, का0 सतवीर, का0 जसवीर, का0 कृष्णा