ब्रेकिंग न्यूज:कालीचरण महाराज गिरफ्तार
रायपुर। महात्मा गांधी पर बंटवारे का आरोप लगाने वाले कालीचरण महाराज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो से करीब 25 किमी दूर बागेश्वर धाम से गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर उनके खिलाफ देशद्रोह की धाराएं भी जोड़ी गईं हैं। महात्मा गांधी पर 26 दिसंबर को विवादित टिप्पणी के बाद कालीचरण महाराज के खिलाफ महाराष्ट्र के अकोला व ठाणे और रायपुर में केस दर्ज किए गए थे। एजेंसी