कलियर पुलिस ने लौटाए ₹ 4,00,000/- के📱, मोबाइल स्वामी बोले “हरिद्वार पुलिस” तुस्सी ग्रेट हो
● CO रुड़की विवेक कुमार ने मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किए बरामद 📲
पिरान कलियर पुलिस द्वारा थाना कार्यालय में दर्ज की गई गुमशुदगियों से सम्बन्धित मोबाइलों को बरामद करने के लिए साईबर सेल से सम्पर्क स्थापित कर किए गए प्रयास में सफलता अर्जित करते हुए करीब ₹400000/- (चार लाख रुपए) बाजार कीमत के कुल 25 मोबाइल फोन जिनमें ओप्पो के 10, सैमसंग के 03, विवो के 06, रियल मी के 05 व MI का 01 मोबाइल फोन शामिल हैं, बरामद करने मे सफलता हासिल की।
आज दिनांक 07-03-2022 को CO रुड़की विवेक कुमार द्वारा थाना पिरान कलियर परिसर में मोबाइल के मालिकों को बुलाकर बरामदा 25 मोबाइलों को उनके सुपुर्द किया। खोए मोबाइल पाने पर जहां एक ओर मोबाइल स्वामियों ने हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय जनता ने भी कलियर पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम का स्वागत करते हुए कार्यशैली की प्रशंसा की।
पुलिस टीम
1. SO कलियर धर्मेंद्र राठी
2. कां0 सोनू कुमार (पिरान कलियर)
3. कां0 अरुण राठी (साइबर सेल हरिद्वार)
4. कां0 शक्ति सिंह (साइबर सेल हरिद्वार)