कनखल पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता
👉ऑटो 🛺 चोरी गिरोह के दोनों सदस्यों को किया गिरफ्तार
👉 बैरागी क्षेत्र व कोतवाली हरिद्वार से चोरी 02 🛺 किए बरामद
दिनांक 19-01-2021 को बैरागी कैम्प से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी किए गए ऑटो की तलाश मे जुटी कनखल पुलिस ने अथक प्रयास के फलस्वरूप उक्त चोरी किए गए ऑटो के साथ साथ कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत राही मोटल निकट बस अड्डा से चोरी किए गए ऑटो को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
SHO कनखल मुकेश सिंह चौहान के सजग नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश हेतु निरंतर किए गए प्रयासों के क्रम में दिनांक 21-01-2022 को मुखबिर की सूचना पर गाजीवाली श्यामपुर निवासी सन्नी सैनी व राहुल सैनी को बैरागी कैंप से चोरी किये गये ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने कोतवाली नगर क्षेत्र से एक अन्य ऑटो चोरी किया जाना स्वीकार किया गया जिसे अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य स्थान से बरामद किया गया है।
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रायवाला देहरादून में भी अवैध हथियार बरामदगी के सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम
1-SHO कनखल मुकेश सिंह चौहान
2- SSI देवेन्द्र रावत
3-SI खेमेन्द्र गंगवार (चौकी प्रभारी जगजीतपुर)
4-SI श्री हेमाकांत सेमवाल
5 कां0 विकटेश्वर, 6- कां0 रविन्द्र, 7- कां0 कुलदीप सिंह 8- कां0 भरत नेगी 9- कां0 सुल्तान,10- कां0 बलवंत 11-कां0 बिरेन्द्र रावत 12- कां0 सतेन्द्र रावत