You dont have javascript enabled! Please enable it! वाहन चैकिंग के दौरान मैक्स वाहन से बरामद की गई 96 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब। - Newsdipo
December 24, 2024

वाहन चैकिंग के दौरान मैक्स वाहन से बरामद की गई 96 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब।

0

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत बैरियरों पर सघन चैकिंग किये जाने आदि के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त क्रम में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत दिनांकः 27-01-2021 की रात्रि में *एस0एस0टी0 टीम शामा द्वारा* खड़लेख बैरियर पर वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान शामा की ओर से आ रहे मैक्स वाहन एस0एस0टी0 टीम को देखकर बैरियर से 50 मीटर पहले ही रूक गया तथा वाहन चालक वाहन को बैक कर पीछे की ओर ले जाने लगा। इस पर एस0एस0टी0 टीम द्वारा वाहन का पीछा कर उसे रोका गया तथा मैक्स वाहन संख्याः-UK02T A-2126 को चैक किया गया तो वाहन से *96 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM BERMUDA XXX RUM बरामद की गई।* इस पर एस0एस0टी0 टीम द्वारा मैक्स वाहन एवं अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लिया गया तथा वाहन चालक के विरूद्ध थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 16/22, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

#एस0एस0टी0_का_टीम_का_विवरणः-
1-उ0नि0 श्री राजीव उप्रेती चौकी प्रभारी शामा।
2- श्री गणेश चतुर्वेदी प्रभारी, एस0एस0टी0 शामा।
3- आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद।
4- हो0गा0 जवान श्यामू राम।
5- पी0आर0डी0 जवान बलवन्त सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *